लखनऊ:जिले में कोरोना के आठ नए मरीज पाए गए हैं. केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा मरीजों को पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है. यह सभी मरीज स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध मानते हुए क्वारंटाइन किए गए थे, जिनमें अब कोरोना की पुष्टि हुई है.
लखनऊ: कोरोना के 8 नए मरीज मिले, RPF का जवान भी संक्रमित - lucknow
लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. जिले में आठ नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें से जीआरपी और एक आरपीएफ का एक जवान भी है. अब तक लखनऊ में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 62 हो गई है.
लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 351 हो गई है. इसमें नए मरीज जीआरपी का एक जवान शामिल है, जबकि 3 प्रवासी और दो लखनऊ के कैंट से हैं. एक स्वास्थ्यकर्मी चिनहट से है और एक आरपीएफ का जवान भी है.
60 वर्ष या 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी कोरोना मरीजों को केजीएमयू में भेजा गया है. बाकी अन्य मरीजों का लोक बंधु अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिले में अब तक कोरोना के 279 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं कोरोना से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. लखनऊ में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 62 है.