लखनऊ: पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस में 8 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए. इन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ में तैनात पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट, यूपीपीसीएल में तैनात नवीना शुक्ला को पुलिस उपाधीक्षक लखनऊ (ग्रामीण) बनाया गया है.
UP POLICE के 8 पुलिस उपाधीक्षकों के हुए तबादले - deputy superintendents
उत्तर प्रदेश शासन ने बुधवार को यूपी पुलिस में 8 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए हैं. इन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं हमीरपुर जिले से शैलेंद्र प्रकाश त्रिपाठी को पुलिस उपाधीक्षक मिर्जापुर, कुशीनगर जिले में तैनात शिव स्वरूप पुलिस उपाधीक्षक लखनऊ यूपीपीसीएल, अयोध्या एलआईयू में तैनात पुलिस उपाधीक्षक बालमुकुंद तिवारी को कानपुर देहात स्थानांतरित किया गया था, बालमुकुंद का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से निरस्त कर उन्हें अयोध्या एलआईयू ही रोक दिया गया है. जबकि, अमेठी में तैनात प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक रवि प्रकाश सिंह को हमीरपुर, रामपुर के प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक रविकांत गौड़ को कानपुर देहात और बिजनौर में तैनात प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक गणेश कुमार को पुलिस उपाधीक्षक मुरादाबाद बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें:बसपा के बड़ी संख्या में नेता सपा में शामिल, सपा को मिलेगी मजबूती