लखनऊ: यूपी में वैक्सीनेशन का अभियान जारी है. मंगलवार को प्रदेश में आठ करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी. इसके साथ ही प्रदेश में सवा करोड़ लोगों को तीसरा डोज भी लग गया है. मंगलवार को 17 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई.
चुनाव से 10 दिन पहले 100 फीसद टीकाकरण
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक वैक्सीनेशन की अब नई नीति बनेगी. इसमें चुनाव के चरणों को ध्यान रखा जाएगा. जिस चरण में जो जनपद शामिल हैं, वहां 10 दिन पहले 100 फीसद टीकाकरण किया जाएगा.
90.20 फीसद को लगी पहली डोज
18 वर्ष से ऊपर की 90.20 फीसद आबादी को पहली डोज लग गई है. वहीं 54.30 फीसद को दूसरी डोज लग गई. वहीं यूपी में वैक्सीन से वंचित रहे लोगों को घर-घर खोज की जा रही है. पहली और दूसरी डोज के छूटे लोगों की लिस्ट बनाकर डोज लगाई जा रही है. ऐसे ही दिव्यांग और निराश्रित लोगों को भी वैक्सीन की डोज देने के निर्देश दिए गए हैं.
ऑन द स्पॉट पंजीकरण