लखनऊः मुख्यमंत्री की वन डिस्टिक, वन डेस्टिनेशन योजना को मूर्त रूप देने के लिए वन निगम ने कसरत शुरू कर दी है. इसके लिए प्रदेश भर में आठ और डोर विकसित किए जाएंगे. निगम ने अपने ही संसाधनों से इस योजना को अंजाम देने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है.
37 जिलों को मिलेगा लाभ
प्रदेश में अभी तक कुल 9 ईको सर्किट है. जिनमें सिर्फ तराई सर्किट ही विकसित है. इनमें वेस्टर्न वाइल्ड लाइफ सर्किट में शिवालिक सहारनपुर, आजमगढ़, बिजनौर, हस्तिनापुर को शामिल किया गया है. लायन सफारी सर्किट में ब्लेजर बागरा लॉयन सफारी इटावा, ताज नेचर वॉक आगरा, नेशनल चंबल सेंचुरी को शामिल किया गया है. इसी तरह नेशनल चंबल सेंचुरी, वन लॉयन सफारी सर्किट, बुंदेलखंड एडवेंचर सर्किट, गंगेज बेसिन सर्किट, ईस्टर्न वाइल्डलाइफ सर्किट, तराई टाइगर सर्किट विकसित किए जाने हैं. ये सभी सर्किट प्रदेश के 37 जिलों में फैले हुए हैं.