उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

6 बार बेची गई छत्तीसगढ़ की बेटी, तंग आकर फंदे पर झूली, 8 गिरफ्तार - Girl was kidnapped from Chhattisgarh

छतरपुर पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मानव तस्करी के इस छत्तीसगढ़ की बेटी 6 बार बेंची गई. इस दौरान उसके साथ कई बार दुष्कर्म भी किया गया. इस सब से प्रताड़ित होकर युवती ने आत्यहत्या कर ली है.

8 गिरफ्तार.
8 गिरफ्तार.

By

Published : Feb 7, 2021, 2:17 PM IST

छतरपुर:मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में मानव तस्करी का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. घटना के तार छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश से लेकर उत्तप्रदेश तक से जुड़े है. 7 माह पहले छतरपुर जिले के अजय राय और उसकी पत्नी ने छत्तीसगढ़ के जसपुर से एक 18 साल की युवती का अपहरण किया गया. युवती को छतरपुर लाए जाने के बाद उसका लगभग 6 बार सौदा किया गया. युवती को कभी 20 हजार में बेंचा तो कभी 50 हजार में और अंतिम सौदा 70 हजार रुपए में उसे बेच दिया गया. इस सब से प्रताड़ित होकर युवती ने आत्यहत्या कर ली है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते सचिन शर्मा.

सबसे पहले छत्तीसगढ़ से हुआ था युवती का अपहरण
7 माह पहले युवती का छत्तीसगढ़ के जसपुर से अपहरण हुआ था. अपहरण के बाद युवती के माता पिता वे उसके कई जगहों पर ढूंढा जब वह कही नहीं मिली तो परिजनों ने छत्तीसगढ़ पुलिस को बेटी के गायब होने की सूचना दी. परिवार के लोगों को किसी तरह जानकारी लगती है कि उनकी बेटी मध्यप्रदेश के छतरपुर में अजय राय के पास है. जब उन्होंने अजय राय से संपर्क किया तो परिजनों से पैसों की मांग की गई. जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी. मामला छत्तीसगढ़ का था और गुम युवती की सूचना मध्यप्रदेश में मिलती है, तो छत्तीसगढ़ पुलिस छतरपुर पुलिस की मदद से युवती को खोजने की मुहिम शुरू करती है.

6 बार बेंची गई युवती कई बार हुआ बलात्कर
पुलिस युवती को तलाशते हुए मुख्य आरोपी अजय राय तक पहुंचती है. जिसके बाद सारे मामले का खुलासा होता है. आरोपी ने बताता कि उसने युवती को छतरपुर से लेकर मुरैना और यूपी तक में बेंच चुका है और अंत में उसने युवती को उत्तरप्रदेश के ललितपुर में किसी मुन्नी कुशवाहा के यहां बेंचा है. पुलिस जब मामले की जांच में आगे बढ़ी तो चौका देने वाली जानकारी मिली. उत्तरप्रदेश की मुन्नी कुशवाहा ने युवती को खरीदकर अपने बेटे बबलू से उसकी शादी कराई थी. इस बीच युवती के साथ कई बार बलात्कर होता रहा. अंत में इस सबसे प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने 10 दिसम्बर 2020 को आत्महत्या कर ली थी.

मानव तस्करी से जुड़े हुए तार
एसपी सचिन शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया है कि मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना मानव तस्करी से जुड़ा हुआ है. आरोपी इससे पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके है और यह एक अंतर्राज्यीय गिरोह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details