कोविड-19 के दौरान 79 करोड़ रुपये शमन शुल्क वसूला गया: अवनीश अवस्थी - अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी
यूपी सरकार में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि कोविड-19 के दौरान विभिन्न कार्रवाई में करीब 80 करोड़ रुपये शमन शुल्क वसूला गया. वहीं आवश्यक सेवाओं के लिए कुल चार लाख 36 हजार 915 वाहनों के परमिट जारी किए गए.
लखनऊ: कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कई रिकार्ड बनाए हैं. करीब 80 करोड़ रुपये की वसूली की गई है, वहीं 445 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि धारा 188 के तहत दो लाख 25 हजार 188 एफआईआर दर्ज की गई हैं. चार लाख 26 हजार 158 लोगों को नामजद किया गया है. प्रदेश में अब तक एक करोड़ 53 लाख 75 हजार नौ वाहनों की सघन चेकिंग में 71 हजार 984 वाहन सीज किए गए हैं. चेकिंग अभियान के दौरान 79 करोड़ 60 लाख 99 हजार 314 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया है.
अवनीश अवस्थी ने बताया कि आवश्यक सेवाओं के लिए कुल चार लाख 36 हजार 915 वाहन के परमिट जारी किए गए. कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1241 लोगों के खिलाफ 918 एफआईआर दर्ज करते हुए 445 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के 20 हजार 97 कंटेनमेंट जोन के 1227 थाना क्षेत्रों में 15 लाख 77 हजार 363 मकानों के 88 लाख 86 हजार 300 लोगों को चिह्नित किया गया है. इन कंटेनमेंट जोन में 53658 कोरोना संक्रमित लोग हैं, फेक न्यूज के संबंध में अब तक 2554 मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई है.
अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान की खरीद के लिए सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि धान खरीद के दौरान क्रय केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने बताया कि प्रदेश में धान क्रय करने के लिए तीन हजार से अधिक क्रय केंद्रों को खोलने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं.