उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में कोरोना के 78 नए मामले, मंत्री मोती लाल के परिजन भी शामिल - लखनऊ में कोरोना के 78 नए मामले

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना के 78 नए मामले सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि इनमें प्रदेश के मंत्री मोती लाल के परिजन भी शामिल हैं.

lucknow news
मंत्री मोता लाल के परिजन कोरोना संक्रमित

By

Published : Jul 4, 2020, 9:06 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ मेंं कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को राजधानी में कोरोना के 78 नए मामले सामने आए हैं. इनमें प्रदेश सरकार में मंत्री मोती लाल के परिवार के लोग भी शामिल हैं. बता दें कि मोती सिंह के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे.

आंकड़ों के मुतबिक 78 संक्रमितों में 102 एंबुलेंस सेवा में तैनात- 32, कुर्सी रोड- एक, कैंट रोड- 4, मोहन रोड- 4, इंदिरा नगर- 3, चौक- एक, ताजमहल- दो, हरिनगर- एक, विकासनगर- एक, अलीगंज- एक, सिग्नेचर बिल्डिंग- एक, मलिहाबाद- एक, देवी खेड़ा- एक, बनीकला- एक, सरोजनी नगर- एक, फैजाबाद रोड- 11, कल्याणपुर- दो, गुडंबा- 2, एलडीए- 3, चंदननगर- 5, गायत्री नगर- 2, अजय नगर- एक, राजाजीपुरम- एक, आईडीएच- 2 और गौतम पल्ली में 5 संक्रमित मिले हैं. इसके बाद कुल मिलाकर राजधानी लखनऊ में कुल 78 संक्रमित मिले हैं.

प्रदेश मंत्री मोती लाल के परिजनों के कोरोना पॉजटिव होने की पुष्टि के बाद उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं शनिवार को 55 कोरोना संक्रमितों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही 16 नए क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए कहा गया है. वहीं डीएम ने 14 कंटेनमेंट जोन हटाने के निर्देश भी दिए हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में आने वालों की सूची तैयार कर रहा है, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details