उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी: कोरोना के 78 नए मरीज मिले, डेंगू का मंडरा रहा खतरा, टेस्ट लैब की संख्या बढ़ीं - उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामले

प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है. राज्य में पिछले चार दिनों से कोरोना के मामले कम पाए जा रहे हैं. मंगलवार की सुबह प्रदेश में कोरोना के 78 केस रिकॉर्ड किए गए हैं.

etv bharat
कोरोना की जांच करता चिकित्सक

By

Published : May 17, 2022, 1:21 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रसार घटने लगा है. पिछले चार दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है. मंगलवार सुबह प्रदेश में 78 केस रिकॉर्ड किए गए है. फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी. वहीं, अब राज्य में डेंगू का खतरा बढ़ गया है, इसके लिए यूपी में 14 टेस्टिंग लैब बढ़ाई गई हैं.

सोमवार को 24 घंटे में 1 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें 138 केस मिलें. इसमें सर्वाधिक केस नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ में पाए गए है. इस बीच 186 कोरोना मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. बता दें कि राज्य में चौथे दिन से कोरोना केस में कमी आ रही है. इसमें 12 मई को 207 केस, 13 मई को 175 केस, 14 मई को 158 केस, 15 मई को 146 केस, 16 मई 138 केस रिकॉर्ड किये गए.

यह भी पढ़ें:कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा: जांच में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे, इन अधिकारियों पर कार्रवाई तय!

डेंगू टेस्ट की अब 70 लैब:अगर बात करें डेंगू की, तो राज्य में डेंगू की जांच के लिए 56 लैब संचालित थीं. लेकिन अब 14 और लैब तैयार हो गई हैं. ऐसे में टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़कर 70 हो गई है. इसके साथ ही अगले वर्ष तक लैब की संख्या बढ़ाकर 88 की जानी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details