लखनऊ: उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEDA) की 69 वीं बोर्ड मीटिंग शुक्रवार को चेयरमैन अवनीश कुमार अवस्थी के अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जानकारी दी गई कि चित्रकूट से इटावा के बीच 297 किमी लम्बे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का 77 फीसद काम पूरा हो चुका है. इसके अलावा इस एक्सप्रेस-वे को परिपूर्ण बनाने के लिए यहां चार फ्यूल स्टेशन बनाने के लिए कंपनियां भी तय करने के लिये स्वीकृति दी गई.
इसके अलावा प्रयागराज से मेरठ प्रस्तावित भारत के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस वे के लिए निर्माण करने वाली कंपनी के चयन का काम भी लगभग पूरा हो गया है. इसकी वित्तीय व्यवस्था के लिए प्रस्ताव बनाने की भी सहमति दी गई. बोर्ड मीटिंग में खास तौर पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे वह जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया गया. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे प्रस्तावित डिफेंस कॉरिडोर को लेकर भी अहम होगा. इसके अलावा बैठक में कई फैसले लिए गए.