लखनऊ:कोरोना का कहर राजधानी में बढ़ता जा रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को 767 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. लखनऊ में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 6,941 हो गई है. वहीं अब तक 11,799 मरीजों को अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. बुधवार को राजधानी में कोरोना संक्रमित 7 मरीजों की मौत हो गई. ये सभी मरीज लखनऊ के अलग-अलग कोरोना अस्पताल में भर्ती थे. लखनऊ में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 235 हो चुका है.
केजीएमयू में पांच कोरोना मरीजों की हुई मौत
पिछले 24 घंटे में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कोरोना वार्ड में भर्ती पांच मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता के अनुसार पांच अलग-अलग जिलों से आए व्यक्तियों की 18 अगस्त की रात से लेकर 19 अगस्त तक रात में कोरोना वायरस वार्ड के आईसीयू यूनिट में मौत हो गई.
65 वर्षीय लखनऊ निवासी मरीज को 14 अगस्त को भर्ती किया गया था. भर्ती के समय ही मरीज की स्थिति बेहद गंभीर थी. मरीज अस्थमा से पीड़ित था. 18 अगस्त के रात 8 बजे एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम होने की वजह से उसकी मौत हो गई. इसी तरह बस्ती के गोभिया गौर निवासी 54 वर्षीय मरीज को 13 अगस्त की रात में भर्ती किया गया था. 18 अगस्त की रात लगभग 9:30 बजे मरीज की मौत हो गई.