उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में जुटेंगे बड़े कांग्रेसी नेता, चित्तू पांडेय की हीरक जयंती पर होगा स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान - भारत पाक युद्ध 1971

उत्तर प्रदेश के बलिया में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अंतर्गत चित्तू पांडेय की हीरक जयंती पर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेगी कांग्रेस पार्टी. मौजूद रहेंगे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चित्तू पांडेय के जन्मदिन पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत बड़े कांग्रेसी नेता. उत्तर प्रदेश में संगोष्ठी सम्मान समारोह कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को ताजा करेगी कांग्रेस पार्टी.

हीरक जयंती पर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेगी कांग्रेस
हीरक जयंती पर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेगी कांग्रेस

By

Published : Dec 5, 2021, 10:39 AM IST

लखनऊःस्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के बलिया में चित्तू पांडेय की हीरक जयंती पर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा. मौके पर कांग्रेस पार्टी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिवार को सम्मानित करेगी. जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे.

आगामी छह दिसंबर को बलिया में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चित्तू पांडेय के जन्मदिन पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत बड़े कांग्रेसी नेता मौजूद रहेंगे. कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पूर्व विधायक सतीश अजमानी को 'हीरक जयंती 75 वीं वर्षगांठ प्रदेश समारोह समिति' का चेयरमैन बनाया गया है. 30 सदस्यीय समिति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काम कर रही है. प्रदेशभर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे.

इस 30 सदस्यीय समिति की जिम्मेदारी 30 सदस्यीय समारोह समिति में शामिल पूर्व विधायक नरेंद्र पाल गंगवार को बरेली मंडल, रवि अरोड़ा मुरादाबाद, राम टंडन आगरा मंडल, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह अलीगढ़ मंडल, जेपी मिश्रा लखनऊ मंडल, पूर्व विधायक राजलक्ष्मी वर्मा फैजाबाद मंडल, पूर्व विधायक राम जियावन बस्ती मंडल, सत्यदेव सिंह पूर्व प्रदेश महासचिव देवीपाटन मंडल, अनवर हुसैन गोरखपुर मंडल, शीला मिश्रा आजमगढ़ मंडल, दिग्विजय सिंह वाराणसी, सुधाकर चमार मिर्जापुर, तस्लीमुद्दीन प्रयागराज, मदन मोहन शुक्ला व इकबाल अहमद कानपुर मंडल, सुरेंद्र सिंह सरसेला झांसी मंडल, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश रिछारिया चित्रकूट मंडल, पूर्व विधायक बंसी सिंह पहाड़िया मेरठ मंडल, महेंद्र तनेजा सहारनपुर मंडल के कार्यक्रम प्रभारी बनाए गए हैं.

हीरक जयंती पर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेगी कांग्रेस

यह भी पढ़ें- कासगंज पहुंचे सपा प्रतिनिधि मंडल ने अल्ताफ के परिजनों को दिया पांच लाख रुपये का चेक


कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश भर में संगोष्ठी सम्मान समारोह कार्यक्रमों के माध्यम से कांग्रेस पार्टी स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को ताजा करेगी. स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े महान नेताओं की कर्मभूमि और जन्मभूमि पर संगोष्ठी सम्मान समारोह आयोजित करके अपने महानपुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी. सभी कार्यक्रम संबंधित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों महापुरुषों के स्मारकों व यादगार सार्वजनिक स्थानों पर वृहद स्तर पर किए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में युवा पीढ़ी और महिलाओं को विशेष तौर पर शामिल करवाने पर जोर दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम में सभी जिलाध्यक्ष, फ्रंटल संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठ को उनकी भूमिका दर्ज करवाने के लिए निर्देशित किया है. सेमिनार में विद्वान चिकित्सकों, अध्यापकों, अधिवक्ताओं, साहित्यकारों व बुद्धिजीवियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास पर प्रकाश डाला जाएगा.

इसके साथ ही संगोष्ठी एवं साहित्य वितरण की तरफ से महान सेनानियों के कृतित्व और व्यक्तित्व पर व्यापक चर्चा की जाएगी. हीरक जयंती कार्यक्रम में भारत-पाक युद्ध 1971 में इंदिरा गांधी बांग्लादेश मुक्ति दिवस को भी जोरशोर से मनाएगी. कार्यक्रम में एक्स आर्मी मैन को विशेष तौर पर सम्मानित किए जाने का फैसला लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details