लखनऊ: प्रदेश के मंत्री और सांसद समेत 759 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव - सांसद कौशल किशोर हुए कोरोना पॉजिटिव
यूपी के लखनऊ में कोरोना संक्रमण का प्रसार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन यहां रिकार्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. बुधवार को लखनऊ में प्रदेश सरकार के मंत्री और सांसद समेत 759 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.
![लखनऊ: प्रदेश के मंत्री और सांसद समेत 759 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव 759 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8571326-thumbnail-3x2-imagecoronaaa.jpg)
लखनऊ: प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. बुधवार को इसकी चपेट में पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी और मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर समेत 759 लोग आ गए. इसके अलावा 469 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. इसके अलावा मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां उनकी कोरोना वायरस की जांच की गई. इसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.