लखनऊ: प्रदेश में तेजी से कोरोना से पीड़ित संक्रमित मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ निदेशालय की ओर से जारी कोविड अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 758 ने संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 271 मरीज कोविड से ठीक हुए हैं. जबकि सक्रिय केसों की संख्या 2579 पहुंच गई है. शुक्रवार को लखनऊ में सबसे अधिक 200 कोविड मरीज मिले. वहीं, गौतमबुद्धनगर में 130 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले.
इसके बाद तीसरे नंबर पर गाजियाबाद में 72 मरीज मिले. मेरठ में 58, प्रयागराज में 11, आगरा में 6, वाराणसी में 11, गोरखपुर में 10 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जबकि बिजनौर में 9 और झांसी में 10 संक्रमित मरीज मिले. बता दें कि गुरुवार को 575 मरीज मिले थे और 245 मरीज कोविड से रिकवर भी हुए थे. जबकि बीते बुधवार को 402 नए कोविड पॉजिटिव मरीज मिले थे. जबकि 185 मरीज कोविड से रिकवर हुए थे.
शुक्रवार को लखनऊ के रेडक्रास में 8, टूडियागंज में 9, सिल्वर जुबली में 15, चिनहट में 15, सरोजनीनगर में 19, एनकेरोड में 22, इन्दिरानगर में 26, अलीगंज में 30, आलमबाग में 37 कोरोना मरी मिले हैं. वहीं, लखनऊ में शुक्रवार को 43 मरीज कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए. जिले में कोविड एक्टिव केसों की संख्या 571 पहुंच गई है.