उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में मेगा वैक्सीनेशन डे पर 75 हजार लोगों को लगेगा टीका - Target to vaccinate 75 thousand people in lucknow

राजधानी लखनऊ में 3 अगस्त को मेगा वैक्सीनेशन दिवस (Mega Vaccination Day) मनाया जाएगा. इस दौरान 75 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन

By

Published : Jul 31, 2021, 5:08 AM IST

लखनऊः कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए राजधानी में 3 अगस्त को मेगा कैंप लगाया जाएगा. इस दौरान 75 हजार लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. इस दिन राजधानी के ज्यादातर इलाकों में वैक्सीन का शिविर लगाया जाएगा.

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि 3 अगस्त को मेगा वैक्सीनेशन दिवस (Mega Vaccination Day) मनाया जाएगा. इस दिन 75 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें लगभग आठ हजार कोवैक्सीन लगाई जाएगी. बाकी 67 हजार लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसके लिए रविवार को स्लॉट भी खोला जाएगा. उन्हों ने बताया कि सुबह आठ से शाम पांच बजे तक शिविर चलेगा और मौके पर पंजीकरण होगा. पंजीकरण के तुरंत बाद टीका भी लगाया जाएगा. वैक्सीनेशन के लिए लोगों को सिर्फ आधार कार्ड लाना होगा. उन्होंने बताया कि रुझान देखने के बाद मेगा वैक्सीनेशन शिविर और भी लगाए जाएंगे.

डॉ. एमके सिंह ने बताया कि अभी कुछ स्थानों के चयन का फैसला हो गया है. व्यापारियों की मांग के मद्देनजर अलग-अलग बाजारों में शिविर लगाए गए हैं. महाराज अग्रसेन कॉलेज, राजाजीपुरम टैक्सी स्टैंड के पास मीरा मैरेज हॉल, शक्ति क्रासिंग के निकट, उतरठिया बाजार, राजेंद्र नगर स्थित रानी गंज पांडेयगंज बाजार, लॉट्स रोड इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, गोमतीनगर एल्डिको पुलिस चौकी के निकट शिविर लगाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-कोरोना टीकाकरण : देश में यूपी नंबर-1, प्रदेश में लखनऊ टॉप पर

बता दें कि अभी राजधानी में रोजाना 15 से 20 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. लोगों को कोवैक्सीन व कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है. लगभग 90 केंद्रों में टीकाकरण हो रहा है. इसमें नौ प्राइवेट अस्पताल हैं. प्राइवेट अस्पतालों में स्पूतनिक वैक्सीन भी लगाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details