लखनऊ:उत्तर प्रदेश में चार और 11 मई को होने वाले निकाय चुनाव को निष्पक्ष और निर्विवाद तरीके से संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को पर्यवेक्षक बनाया गया है. 45 आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में निकाय चुनाव पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई. ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो. उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने इन आईएएस अधिकारियों को इनके जिलों के बारे में जानकारी जारी कर दी है. निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 47 आईएएस पर्यवेक्षक बनाए गए हैं. दोनों चरण में 75 के करीब आईएएस की जिम्मेदारी दी गई है. नगर निगम वाले जिलों में दो प्रेक्षक तैनात हैं. मतदान के लिए 29 अप्रैल को जिलों में अफसर भेजे जाएंगे.
प्रमुख सचिव आयुष लीना जौहरी और अपर निदेशक पंचायती राज राजकुमार लखनऊ में प्रेक्षक होंगे. 37 जिलों में पहले चरण के मतदान के लिए 47 अफसर नियुक्त हैं. प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा और निदेशक दिव्यांगजन प्रकाश सत्य प्रकाश पटेल वाराणसी में प्रेक्षक बने. प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार और अपर आयुक्त कानपुर मंडल कृतिका शर्मा प्रयागराज में प्रेक्षक बनाए गए. विशेष सचिव महिला कल्याण संदीप और अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल रमेश चंद्र शर्मा गोरखपुर में प्रेक्षक होंगे. आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद विशेष सचिव एपीसी शाखा राजेंद्र सिंह आगरा में होंगे. प्रमुख सचिव व स्थापना अनिल कुमार सागर और विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी आशुतोष कुमार सहारनपुर में प्रेक्षक हैं.
यूपी निकाय चुनाव: इन IAS अफसरों को मिली निष्पक्ष इलेक्शन कराने की जिम्मेदारी
यूपी निकाय चुनाव को लेकर निष्पक्ष मतदान हो. इसे लेकर 75 IAS अफसरों को मिल निष्पक्ष इलेक्शन कराने की जिम्मेदारी दी गयी है.
एसीईओ यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण मोनिका रानी और अपर श्रमायुक्त सुरेंद्र प्रसाद मुरादाबाद में प्रेक्षक बनाए प्रमुख सचिव समाज कल्याण और मिशन निदेशक आयुष महेंद्र वर्मा फिरोजाबाद में प्रेक्षक बने. प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी अजय चौहान और विशेष सचिव ऊर्जा राहुल सिंह मथुरा में प्रेक्षक होंगे. एसीईओ नोएडा मानवेंद्र सिंह और विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा सुनील कुमार वर्मा झांसी में, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम बिजनौर, प्रमुख सचिव रेशम आर रमेश मुजफ्फरनगर में, निदेशक राज्य कृषि उत्पादन अंजनी कुमार सिंह शामली में, निदेशक प्रशासन एवं प्रबंधन नीना शर्मा अमरोहा में,आयुक्त एवं निदेशक उद्योग राजेश कुमार उन्नाव में, आयुक्त ग्राम विकास गौरी शंकर प्रियदर्शी जालौन में, अपर आयुक्त आबकारी सत्यप्रकाश प्रतापगढ़ में प्रेक्षक, प्रमुख सचिव श्रम अनिल कुमार रामपुर में प्रेक्षक बने, सीईओ ब्रज तीर्थ विकास परिषद नागेंद्र प्रताप मैनपुरी में, सचिव मानवाधिकार आयोग धनलक्ष्मी संभल में प्रेक्षक बनी. आबकारी आयुक्त डॉ सेंथिल पांडियन ललितपुर में प्रेक्षक बने.उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण अरविंद कुमार कौशांबी में प्रेक्षक बने.