लखनऊ:यूपी में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं सीएम हेल्पलाइन सेंटर में काम करने वाले कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. बताया जाता है कि संक्रमण को रोकने के लिए कर्मचारियों ने अधिकारियों को आगाह किया था लेकिन लापरवाही के कारण मरीजों की संख्या बढ़ गई है.
लखनऊ: सीएम हेल्पलाइन सेंटर के 75 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप - corona positive in cm helpline center
सीएम हेल्पलाइन सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों ने कंपनी के अधिकारियों पर कोरोना को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है. कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण सेंटर में कार्यरत 75 से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अधिकारियों के सभी दावे फेल साबित हो रहे हैं. अधिकारियों की लापरवाही के कारण सेंटर के 75 से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं, जबकि इस संबंध में कर्मचारियों ने अधिकारियों को पहले ही जानकारी दी थी. दरअसल सीएम हेल्पलाइन सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों ने कुछ दिन पहले अधिकारियों से कोरोना को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों में लापरवाही की शिकायत की थी. इसके बाद भी अधिकारियों की ओर से इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. वहीं कर्मचारियों ने बताया कि ट्विटर के माध्यम से शासन और प्रशासन को भी इस संबंध में सूचित किया गया. कर्मचारियों ने कहा कि संदिग्ध लोगों की जानकारी लगातार कंपनी के अधिकारियों को दी जा रही थी लेकिन अधिकारियों ने कोई प्रयास नहीं किए.
कर्मचारियों ने लगाया गंभीर आरोप
सीएम हेल्पलाइन सेंटर चलाने वाली निजी कंपनी पर कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि जब काम करने वाले कोरोना संदिग्ध कर्मचारियों के बारे में बताया गया, तो अधिकारियों ने इसे अफवाह बता कर उन कर्मचारियों को काम पर आने को कहा. इस कारण सेंटर में 75 से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कर्मचारियों ने कंपनी पर यह भी आरोप लगाया कि नियमों का उल्लंघन करके कार्यालय में काम कराया जा रहा है. वहीं इस संंबंध में कंपनी के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.