उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग के 74 लैब टेक्नीशियन और 429 नर्सों को मिली पदोन्नति - लखनऊ खबर

यूपी स्वास्थ्य विभाग के 74 लैब टेक्नीशियन को मंगलवार को पदोन्नति दी गई है. इसके अलावा प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में तैनात 429 नर्सों की भी पदोन्नति की गई है. महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

स्वास्थ्य विभाग के 74 लैब टेक्नीशियन और 429 नर्सों को मिली पदोन्नति
स्वास्थ्य विभाग के 74 लैब टेक्नीशियन और 429 नर्सों को मिली पदोन्नति

By

Published : Mar 3, 2021, 2:06 AM IST

लखनऊ: प्रदेश भर के 74 लैब टेक्नीशियनों को वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन पद (राजपत्रित प्रतिष्ठा) पर पदोन्नति दी गई है. इसके अलावा प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में तैनात 429 नर्सों की भी पदोन्नति की गई है. कर्मचारियों की प्रोन्नति होने पर यूपी एलटी एसोसिएशन और राजकीय नर्सेज संघ के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य भवन पहुंचकर स्वास्थ्य महानिदेशक डाॅ. डीएस नेगी को पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार जताया है.

लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन ने जताया आभार
यूपी लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रवक्ता सुनील कुमार ने बताया कि महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदेश जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के कमल श्रीवास्तव, सुनील कुमार, संतोष जौहरी आदि ने महानिदेशक से मिलकर आभार जताया. संघ के पदाधिकारियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया.

इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य कर्मचारियों ने की स्थायी नियुक्ति की मांग

नर्सिंग संवर्ग खुशी की लहर
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स (नर्सिंग ऑफीसर) जो तीन जुलाई 1999 तक की नियुक्त थी. उन सभी लोगों को पदोन्नत करके सिस्टर इंचार्ज (सीनियर नर्सिंग ऑफीसर) बनाया गया. जिससे नर्सिंग संवर्ग में लगभग 429 नर्सेज को पदोन्नति मिली है. जिससे पूरे नर्सिंग संवर्ग में काफी खुशी है. इस पदोन्नति की खुशी में राजकीय नर्सेज संघ यूपी के पदाधिकारीगण महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी, निदेशक (नर्सिंग) डाॅ. जनार्दन मणि त्रिपाठी एवं संयुक्त निदेशक नर्सिंग को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी.

महानिदेशक से निवेदन भी किया गया कि अब प्रान्तीय चिकित्सा सेवा विभाग में लगभग 5000 पद स्टॉफ नर्सेज के रिक्त हैं. कृपया जल्द से जल्द अधियाचन भेजकर अध्यक्ष, लोक सेवा आयोग से सभी स्टाॅफ नर्सेज के रिक्त पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करवाने हेतु निवेदन किया जाए. राजकीय नर्सेज संघ यूपी महामंत्री अशोक कुमार, आईनिस चार्ल्स, वायलेट विनीता विलियम, मंजू सिंह, प्रेम शीला, रेनू पटेल, रीता भदौरिया, सत्येंद्र सिंह, महेंद्र श्रीवास्तव व अन्य लोग उपस्थित रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details