लखनऊ: गुरुवार को पीएसी का 73वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर पीएसी के अपर पुलिस महानिदेशक विनोद कुमार सिंह ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएसी ने निष्ठा, समर्पण और कर्तव्य परायणता की नई परिभाषा लिखी है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौर में भी पीएसी जवानों ने सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वाह बेहतर तरीके से किया. जो भी दायित्व सौंपे गए उसे कुशलता के साथ पूरा किया गया. जनता की सेवा को अवसर के रुप में लेकर ऑपरेशन सहयोग चलाकर गरीब और जरुरतमंद लोगों को खाद्यान्न और अन्य जरुरी समान उपलब्ध कराए गए.
पीएसी का 73वां स्थापना दिवस मनाया गया - लखनऊ ताजा समाचार
राजधानी में पीएसी का 73वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पीएसी के अपर पुलिस महानिदेशक ने जवानों को संबोधित किया. उन्होंने पीएसी के कार्यों की तारीफ की औ कहा कि पीएसी हमेशा जनता की सेवा करने में तत्पर रही है.
राजधानी के महानगर स्थित पीएसी मुख्यालय में समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर पीएसी के किए गए कार्यों की सराहना की गई. पुलिस महानिरीक्षक पीएसी आशुतोष कुमार ने बताया कि 44 प्लाटून कमांडरों की कंपनी कंमाडर, 717 मुख्य आरक्षक को प्लाटून कमांडर और 5042 आरक्षक को मुख्य आरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के बाद नए भर्ती हुए 16,150 आरक्षी को पीएसी की विभिन्न वाहिनी में तैनाती दी गई है. सशस्त्र पुलिस संवर्ग में निरीक्षक के 45, उपनिरीक्षक के 3089 सहित कुल 3134 पदों में वृद्धि का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. इस दौरान 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में तैनात आरक्षी भानु प्रताप शर्मा को पुरस्कृत किया गया.