उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Corona Update : प्रदेश में मिले 724 कोविड पॉजिटिव मरीज, लखनऊ में सबसे अधिक संक्रमित मरीज

उत्तर प्रदेश में लगातार कोविड के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को बीते 24 घंटे में 724 कोरोना संक्रमण से पीड़ित नए मरीज मिले. जबकि 198 मरीज कोरोना से ठीक हुए.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Apr 16, 2023, 10:58 PM IST

लखनऊःप्रदेश में लगातार कोविड संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. स्वास्थ निदेशालय की ओर से जारी कोविड अपडेट के मुताबिक रविवार को बीते 24 घंटे में 724 कोरोना संक्रमण से पीड़ित नए मरीज मिले. जबकि 198 मरीज कोरोना से ठीक हुए. सक्रिय केस 3795 पहुंच गई है. लगातार सक्रिय केसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रविवार को लखनऊ में सबसे अधिक 156 कोविड मरीज मिले. गौतम बुद्ध नगर में 111 पॉजिटिव मरीज मिले. इसके बाद तीसरे नंबर पर गाजियाबाद में 54 मरीज मिले.

मेरठ में छह प्रयागराज में 17, आगरा में चार, वाराणसी में 10, गोरखपुर में तीन कोविड पॉजिटिव मरीज मिले. जबकि बिजनौर में 10 और झांसी में पांच संक्रमित मरीज मिले. बता दे कि बीते शनिवार को प्रदेश में 688 मरीज मिले थे. जबकि बीते शुक्रवार को 758 मरीज मिले थे. वहीं 271 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. बीते गुरूवार को 575 मरीज मिले थे. और 245 मरीज कोविड से रिकवर भी हुए थे. जबकि बीते बुधवार को 402 नए कोविड पॉजिटिव मरीज मिले थे. जबकि 185 मरीज कोविड से रिकवर हुए थे.ट

रविवार को लखनऊ में 156 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले. यह मरीज रेडक्रास में 5, सिल्वर जुबली में 6, इन्दिरानगर में 9, टूडियागंज में 11, सरोजनीनगर में 17, एनके रोड में 18, आलमबाग में 20, चिनहट में 20, अलीगंज में 26 इत्यादि क्षेत्रों के है. वहीं 75 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए. जिले में कोविड एक्टिव केसों की संख्या 798 है.

बीते शनिवार को एसजीपीजीआई लखनऊ में 68 वर्षीय पुरूष मरीज की कोविड से मौत हो गई. यह मरीज डायबिटीज मेलेटस, उच्च रक्तचाप, तपेदिक और क्रोनिक किडनी बीमारी से पीड़ित थे, जिसका इलाज रीजेन्सी हास्पिटल, लखनऊ में चल रहा था और कोविड पॉजिटिव आने पर इलाज के लिए एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया था, जहां आज मरीज की मौत हो गई थी.

स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए साविधानियां बरतने की जरूरत है. वृद्ध एवं बच्चों को भीड़भाड़ वाले जगहों पर ले जाने से बचे. सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें.

पढ़ेंः UP Corona Update : प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े, अस्पतालों में नहीं आ रही वैक्सीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details