उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित आजम खां के लिए 72 घंटे अहम - पूर्व क्रिकेटर आर पी सिंह के पिता की मौत

लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित आजम खां की हालत अभी भी गंभीर. आजम खां के लिए 72 घंटे के लिए अहम है, क्योंकि इस दौरान बीमारी की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

आजम खां
आजम खां

By

Published : May 12, 2021, 8:01 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस से संक्रमित सपा सांसद आजम खां मेदातां अस्पताल में ऑक्सीजन पर गया है. आजम खां की हालत अभी भी गंभीर हैं. ऐसे में 72 घंटे उनके लिए अहम है. इसके बाद ही बीमारी कम हो रही या बढ़ रही है, यह स्थिति साफ हो सकेगी. आजम खां की देखरेख मेदांता अस्पताल में डॉक्टरों की टीम लगातार कर रही है.

फेफड़े तक पहुंचा कोरोना वायरस का असर
मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक रविवार को रात नौ बजे सपा सांसद आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला खान को भर्ती कराया गया. आजम खां में कोरोना वायरस का असर फेफड़े तक पहुंच गया है. उनमें मॉडरेट श्रेणी (गंभीर) का कोविड हुआ है. एक्स-रे जांच में फेफड़े में निमोनिया की पुष्टि हुई है. ऐसे में सांस लेने में तकलीफ हो रही है. पहले आजम को 4 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. इसके बाद उनमें कोविड सीवियर (अतिगंभीर) हो गया. ऐसे में 10 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. डॉ. कपूर के मुताबिक आजम की स्थिति 72 घंटे बाद साफ होगी. इस दौरान पता चलेगा बीमारी बढ़ रही है या कम हो रही है. उधर पूर्व विधायक अब्दुल्ला खां की भी स्थिति स्थिर है. वह कोविड वार्ड में भर्ती हैं. इन पर भी चिकित्सक नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि 30 अप्रैल को दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

यह भी पढ़ें-आजम खान की सेहत और रिहाई के लिए समर्थकों ने मांगी दुआ


पूर्व क्रिकेटर के पिता का निधन
अंतरराष्ट्रीय पूर्व क्रिकेटर आर पी सिंह के पिता शिव प्रसाद सिंह का निधन हो गया. पिछले कई दिनों से उनका इलाज मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में चल रहा था. वहीं, उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details