उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवसः बलरामपुर में ध्वजारोहरण, चित्रकूट में ढाई घण्टे देरी से फहराया गया ध्वज - 71वां गणतंत्र दिवस की धूम

देशभर में 71वां गणतंत्र दिवस बड़े ही शानो-शौकत से मनाया गया. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में डीएम ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं चित्रकूट जिले में ध्वजारोहण ढाई घण्टे देरी से किया गया.

etv bharat
71वें गणतंत्र दिवस का आयोजन

By

Published : Jan 26, 2020, 7:33 PM IST

लखनऊः देशभर में 71वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बलरामपुर जिले में डीएम कृष्णा करुणेश ने कबूतर और गुब्बारे छोड़कर लोगों को शांति का संदेश दिया. वहीं चित्रकूट जिले में प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के देर से पहुंचने के कारण ध्वजारोहणढाई घण्टे देरी से किया गया.

'संविधान की रक्षा करने का अनुरोध'

बलरामपुर में 71वें गणतंत्र दिवस का आयोजन.

जनपद बलरामपुर में 71वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पूरे जिले में आयोजित हुए समारोहों के साथ-साथ मुख्य आयोजन पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में किया गया. पुलिस लाइन ग्राउंड में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डीएम कृष्णा करुणेश ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ किया. उन्होंने शांति के प्रतीक कबूतर और गुब्बारे छोड़कर लोगों को शांति का संदेश दिया.

जिले के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, संस्थानों और शिक्षण संस्थाओं में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश का 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने वाले, पत्रकारों और गणमान्य व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. डीएम कृष्णा करुणेश और पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने सभी देशवासियों को बधाई देते हुए संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा करने का अनुरोध किया.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: प्रदर्शनकारी महिलाओं ने घंटाघर पर किया ध्वजारोहण, संविधान बचाने का लिया संकल्प

चित्रकूट में ढाई घण्टे देरी से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

ढाई घण्टे देरी से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज.

चित्रकूट जिले के पुलिस लाइन में भी पूरे शानो-शौकत से 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी मौजूद रहे. पूरे आयोजन निश्चित समय 9:15 निर्धारित किया गया था. तय समय पर गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी भी इस भव्य समारोह को देखने के लिए पुलिस लाइन पहुंचे. बड़ी संख्या में भीड़ व अधिकारी प्रातः 9 बजे से पहुंच कर राष्ट्रीय ध्वज के फयरने का इंतजार करती रही. किसी कारणवश मंत्री नंद गोपाल नंदी का हेलीकॉप्टर आने में विलंब हो गया, जिसके चलते ध्वजारोहण तय समय पर नहीं हो सका.

पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचते ही मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पहले ध्वजारोहण किया. मंत्री ने प्रातः 9:20 की जगह 11: 42 पर ध्वाजारोहण किया. ध्वाजारोहण के बाद पुलिस लाइन ग्राउंड में बंदूकों की गड़गड़ाहट के बीच राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details