लखनऊः देशभर में 71वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बलरामपुर जिले में डीएम कृष्णा करुणेश ने कबूतर और गुब्बारे छोड़कर लोगों को शांति का संदेश दिया. वहीं चित्रकूट जिले में प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के देर से पहुंचने के कारण ध्वजारोहणढाई घण्टे देरी से किया गया.
'संविधान की रक्षा करने का अनुरोध'
जनपद बलरामपुर में 71वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पूरे जिले में आयोजित हुए समारोहों के साथ-साथ मुख्य आयोजन पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में किया गया. पुलिस लाइन ग्राउंड में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डीएम कृष्णा करुणेश ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ किया. उन्होंने शांति के प्रतीक कबूतर और गुब्बारे छोड़कर लोगों को शांति का संदेश दिया.
जिले के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, संस्थानों और शिक्षण संस्थाओं में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश का 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने वाले, पत्रकारों और गणमान्य व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. डीएम कृष्णा करुणेश और पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने सभी देशवासियों को बधाई देते हुए संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा करने का अनुरोध किया.