उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली और बस्ती में धूमधाम से मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस

देशभर में 71वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. उत्तर प्रदेश के चंदौली और बस्ती में झंडा फहराकर परेड की सलामी ली गई. बस्ती जिले में बच्चों ने उरी, पुलवामा अटैक और सर्जिकल स्ट्राइक की झलकियां प्रस्तुत की.

etv bharat
71वां गणतंत्र दिवस.

By

Published : Jan 26, 2020, 6:15 PM IST

लखनऊःदेशभर में 71वें गणतंत्र दिवस को लेकर काफी धूम है. विभिन्न जिलों की पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं बस्ती जिले में बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया.

बस्ती में बच्चों ने पेश की सर्जिकल स्ट्राइक की झलकियां.

चंदौली जिले में धूमधाम के मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस
देश के 71वें गणतंत्र दिवस काे लोग बड़े ही धूमधाम से मना रहे है. इसी कड़ी में चंदौली जिले में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूल और कॉलेजों में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम हुआ. इसके साथ ही जिला मुख्यालय पर स्थित महेंद्र टेक्निकल कॉलेज में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय कौशल विकास मंत्री और सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री ने झंडा फहराकर परेड की सलामी ली. साथ ही कॉलेज में अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

चंदौली जिले में केंद्रीय कौशल विकास मंत्री ने किया ध्वजारोहण.
जनता को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि आजादी के बाद से दश काफी मजबूत हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का नाम दुनिया में काफी ऊंचाई पर पहुचा है. उनके इस प्रयत्नों में हम सभी को सहभागी बनकर दृढ़ इच्छा शक्ति से देश को समृद्ध बनाने में योगदान देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- देशभर में गणतंत्र दिवस का जश्न, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने दीं शुभकामनाएं

बस्ती में बच्चों ने पेश की सर्जिकल स्ट्राइक की झलकियां
बस्ती जिले के पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस बड़े ही जोश के साथ मनाया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डीएम आशुतोष निरंजन ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. साथ ही जिले के अनेकों विद्यालयों के बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सबका मनमोह लिया. वहीं बच्चों ने उरी, पुलवामा अटैक और सर्जिकल स्ट्राइक की भी झलकियां प्रस्तुत की, जिससे वहां मौजूद लोगों की आंखों में आंसू आ गए. कार्यक्रम के बाद डीएम और एसपी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details