भरतपुर: राजस्थानमें रह रहे प्रवासी हजारों मजदूरों को रोडवेज बसों के जरिये उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर छोड़ने का अभियान जारी है. इसके लिए मथुरा से सटे हुए भरतपुर बॉर्डर पर एक ट्रांजिट कैंप स्थापित किया गया है, जहां से सभी की गिनती कर प्रवासी श्रमिकों को उनके प्रदेश भेजा जा रहा है. यहां से उत्तर प्रदेश सरकार उनको बसों से अपने-अपने इलाकों में भेजने का काम कर रही है. इसके लिए बॉर्डर पर दोनों राज्यों के अधिकारी मौजूद हैं और मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के हजारों मजदूरों को उत्तर प्रदेश सीमा में भेजने का काम किया जा रहा है, जिसके लिए रारह पुलिस चौकी पर ट्रांजिट कैंप बनाया गया है. इस दरमियान मजदूर बसों में भारी भीड़ के साथ यात्रा करने को मजबूर हैं. यहीं नहीं, वे ट्रकों पर ऊपर बैठकर यात्रा कर रहे हैं, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई नजर आ रही हैं.