लखनऊ:राजधानी में अपर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यूपी कोरोना बुलेटिन जारी किया. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1 हजार 2 सौ से ज्यादा कुछ नए मामले सामने आए हैं. 16 हजार 6 सौ से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले सामने आए हैं. इनमें 7,238 लोग होम आइसोलेशन में हैं. निजी चिकित्सालयों में 1,389 लोग इलाज करा रहे हैं, बाकी सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं.
इतने मरीज ठीक होकर घर गए
पिछले 24 घंटे में 1330 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में कुल 5 लाख 51 हजार से ज्यादा लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 95.68 है.
इतने लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया
प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 4782 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है. अब तक 3 लाख अधिक लोगों ने चिकित्सीय परामर्श ली है.
2 करोड़ 26 लाख से ज्यादा सैम्पल की हुई जांच
प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,27,219 सैम्पल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 2,26,92,833 सैम्पल की जांच की गई है. प्रसाद ने बताया कि वायरस के नये स्वरूप सामने आने पर भारत सरकार ने यूनाइटेड किंगडम के बीच की उड़ाने 31 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी हैं. यूनाइटेड किंगडम से आने वाले लोग अपनी जांच अवश्य कराएं.
60 साल से ज्यादा उम्र के लोग रखे खास ध्यान
60 वर्ष से अधिक के लोगों में संक्रमण का प्रतिशत 10.62 तक पहुंच गया है तथा संक्रमण से मरने वाले का प्रतिशत 10.62 है. इसलिए 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अपना विशेष ध्यान रखें. इसके अलावा सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाए रखें. जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा.