उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में लगाई जाएंगी 700 स्मार्ट डस्टबिन, जानिए इसकी खासियत - लखनऊ समाचार

लखनऊ नगर निगम ने शहर में स्मार्ट डस्टबिन लगाने का निर्णय लिया है. इन सभी डस्टबिन में सेंसर लगाए जाएंगे और इसकी खेप नगर निगम के आरआर विभाग में आ चुकी है.

स्मार्ट डस्टबिन
स्मार्ट डस्टबिन

By

Published : Nov 4, 2020, 8:23 PM IST

लखनऊ: राजधानी को साफ सुथरा बनाए रखने के साथ-साथ जगह-जगह कूड़ा फैलने से रोकने के लिए लखनऊ नगर निगम स्मार्ट डस्टबिन लगाएगा. इन सभी डस्टबिन में सेंसर लगाए जाएंगे और इसकी खेप लखनऊ नगर निगम के आरआर विभाग में आ चुकी है. जल्द ही इन सभी डस्टबिन में चिप लगाकर इसका शुभारंभ भी किया जाएगा.

स्मार्ट डस्टबिन की खेप नगर निगम के आरआर विभाग में आ चुकी है
डस्टबिन भरने के बाद उसमें इकट्ठा कूड़ा सड़क पर फैलने लगता है, जिसके कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं इस डस्टबिन में सेंसर आधारित चिप लगी रहेगी. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपर नगर आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि राजधानी लखनऊ में चिप आधारित 500 छोटी और 200 बड़े आकार की डस्टबिन लगाई जा चुकी है और इसमें अभी चिप लगाया जाना बाकी है. अपर नगर आयुक्त का कहना है कि सॉफ्टवेयर प्राप्त हो जाने के बाद इन सभी डस्टबिन में चिप लगा दी जाएगी. एक माह के भीतर राजधानी लखनऊ में इन सभी डस्टबिन को लगवा भी दिया जाएगा. ये है स्मार्ट डस्टबिन की खासियतसामान्य डस्टबिन भर जाने के बाद सड़क पर कूड़ा फैलने लगता है. वहीं इस डस्टबिन के भर जाने के बाद इसकी सूचना नगर निगम कार्यालय को मिल जाएगी. इसके बाद इन सभी डस्टबिन में से कूड़ा निकाल लिया जाएगा. लखनऊ के विकास में जिस तरह से नगर निगम ने चिप आधारित डस्टबिन का प्रयोग करने के बारे में निर्णय लिया है निश्चित रूप से सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details