लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मृत्यु हुई है. 70 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. वहीं 504 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. इस समय प्रदेश में 3442 संक्रमण के एक्टिव मामले हैं. अब तक 8691 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है. वहीं 5,79,322 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 70 नए मामले, 15 फरवरी को बचे कर्मियों को लगेगी वैक्सीन - 15 फरवरी को बचे कर्मियों को लगेगी वैक्सीन
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मृत्यु हुई है. 70 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. वहीं 504 लोगों ने संक्रमण को मात दी है.
राजधानी लखनऊ में कोरोना
राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. 11 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. 308 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. अब तक राजधानी में कोरोनावायरस से 1183 लोगों की मृत्यु हुई है. लखनऊ में संक्रमण के 403 सक्रिय मामले हैं.
15 फरवरी को बचे हुए कर्मियों को लगेगी वैक्सीन
राजधानी लखनऊ में 15 फरवरी को मॉपअप राउंड के तहत बचे हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोनावायरस वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी. 15 फरवरी को स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन की पहली डोज लगवाने का एक और मौका दिया जा रहा है. इस दिन वैक्सीन के लिए 6000 नए स्वास्थ्य कर्मचारी जुड़े हैं. राजधानी लखनऊ में पहले चरण के तहत 51000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जानी थी, जिसमें से अब तक 33000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बचे हुए लगभग 18000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को 15 फरवरी को वैक्सीन लगाने की कवायद जारी है.