उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 70 प्रवासी मजदूरों को बसों में बैठकर भेजा गया घर

राजधानी लखनऊ के हिंद नगर वार्ड के पार्षद पति सौरव सिंह मोनू ने सरकारी खर्च से 70 प्रवासी मजदूरों के घर जाने का प्रबंध किया. इस दौरान कई समाजसेवी संस्थाओं ने आगे आकर लोगों को खाने का सामान भी वितरित किया.

lko
बसों से प्रवासी मजदूरों को किया गया रवाना.

By

Published : May 15, 2020, 4:54 PM IST

लखनऊ: राजधानी के हिंद नगर वार्ड के पार्षद पति सौरव सिंह मोनू ने अपने वार्ड में रह रहे लगभग 70 प्रवासी मजदूरों को सरकारी खर्च पर उनके घर भिजवाने की व्यवस्था कराई. पार्षद पति और अन्य समाजसेवियों की मदद से इन मजदूरों के लिए भोजन व पानी के बोतल की व्यवस्था की गई.

करोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए पूरे भारतवर्ष को लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान हिंद नगर वार्ड में रहने वाले 70 प्रवासी श्रमिकों को घर जाने के लिए शासकीय सहायता से गुरुवार को रावाना किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.

ये मजदूर बिलासपुर के रहने वाले थे, जहां इनको बसों से रवाना किया गया है. इस अवसर पर सौरभ सिंह मोनू, वीरेंद्र व पवन आदि मौके पर उपस्थित रहे. समाज सेवी संस्थाओं ने लोगों के लिए खाने और नाश्ते का प्रबंध किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details