लखनऊ: राजधानी के हिंद नगर वार्ड के पार्षद पति सौरव सिंह मोनू ने अपने वार्ड में रह रहे लगभग 70 प्रवासी मजदूरों को सरकारी खर्च पर उनके घर भिजवाने की व्यवस्था कराई. पार्षद पति और अन्य समाजसेवियों की मदद से इन मजदूरों के लिए भोजन व पानी के बोतल की व्यवस्था की गई.
लखनऊ: 70 प्रवासी मजदूरों को बसों में बैठकर भेजा गया घर - migrant labours stuck in other states
राजधानी लखनऊ के हिंद नगर वार्ड के पार्षद पति सौरव सिंह मोनू ने सरकारी खर्च से 70 प्रवासी मजदूरों के घर जाने का प्रबंध किया. इस दौरान कई समाजसेवी संस्थाओं ने आगे आकर लोगों को खाने का सामान भी वितरित किया.
करोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए पूरे भारतवर्ष को लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान हिंद नगर वार्ड में रहने वाले 70 प्रवासी श्रमिकों को घर जाने के लिए शासकीय सहायता से गुरुवार को रावाना किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.
ये मजदूर बिलासपुर के रहने वाले थे, जहां इनको बसों से रवाना किया गया है. इस अवसर पर सौरभ सिंह मोनू, वीरेंद्र व पवन आदि मौके पर उपस्थित रहे. समाज सेवी संस्थाओं ने लोगों के लिए खाने और नाश्ते का प्रबंध किया गया.