लखनऊ: देश के कई इलाकों में बारिश ने कहर बरपा दिया है. वहीं राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा होने से बच गया. भारी बारिश के साथ देर रात मौसम ने अचानक करवट ली. इसी दौरान पुराने लखनऊ की एक मस्जिद पर जोर की आवाज के साथ बिजली गिरने से इलाके में हड़कम्प मच गया.
लखनऊ: 70 फिट ऊंची मस्जिद की मीनार गिरी - 70 फिट ऊंची मस्जिद की मीनार ढही
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मंगलवार रात तेज बारिश से एक बड़ा हादसा होने से बच गया. बारिश की वजह से जामा मस्जिद की 70 फिट ऊंची मीनार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन इस हादसे से किसी को काई नुकसान नहीं पहुंचा.
बारिश से ढ़ही मस्जिद.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ:एयरपोर्ट परिसर में किसानों ने ट्रैक्टर चलाकर किया प्रदर्शन
बारिश से गिरी मस्जिद की मीनार
- पुराने लखनऊ के अम्बरगंज इलाके में बीती देर रात करीब 2 बजे भारी बारिश हुई.
- बारिश से जामा मस्जिद की 70 फिट ऊंची मीनार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
- मस्जिद के पेश इमाम मंसूर आलम ने बताया कि सोते वक्त अचानक धमाके की आवाज सुनी.
- उन्होंने बाहर निकलकर देखा तो मस्जिद की 70 फिट मीनार ढह गई थी.
- इस हादसे की वजह से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.
- सुबह होते ही इलाके के लोगों ने मिलकर मलबा उठाने का काम शुरू कर दिया.