लखनऊ:उत्तर प्रदेश शासन ने कंपनी एक्ट के तहत प्रदेश की बिजली कंपनियों में 7 महिला IAS अधिकारियों को नामित कर दिया है. ये सभी 7 महिला IAS अपने वर्तमान दायित्व के साथ बिजली कंपनियों में अंशकालिक निदेशक नामित हुई हैं. बता दें कि बिजली कंपनी एक्ट में यह प्रावधान है कि डायरेक्टर के पद पर महिला की तैनाती होने का नियम है. इसी वजह से बिजली विभाग में सात महिला अधिकारियों को नामित किया गया है.
यूपी की बिजली कंपनियों में 7 महिला IAS अधिकारी नामित, देखें लिस्ट - IAS Durga Shakti Nagpal
बिजली कंपनी.
10:18 August 31
सातों महिला IAS अपने वर्तमान दायित्व के साथ बिजली कंपनियों में अंशकालिक निदेशक की गई हैं नामित
ये IAS अधिकारी हुए नामित
- IAS संदीप कौर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में बानी अंशकालिक निदेशक
- IAS दुर्गा शक्ति नागपाल UP राज्य विद्युत उत्पादन निगम में बनी अंशकालिक निदेशक
- IAS इंदुमति UP पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन में नामित की गई अंशकालिक निदेशक
- IAS यशु रस्तोगी को केस्को कानपुर का नामित किया गया अंशकालिक निदेशक ।
- IAS निधि श्रीवास्तव पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम में बनी अंशकालिक निदेशक
- IAS जे. रीना को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में बनी अंशकालिक निदेशक
- IAS अन्नपूर्णा गर्ग को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में नामित किया गया अंशकालिक निदेशक
वर्तमान में आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश में तैनात हैं. आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में अपर प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात हैं.
इसे भी पढे़ं-IAS कैडर ट्रांसफर मामले में दो सप्ताह में NOC दे बंगाल सरकार : HC
Last Updated : Aug 31, 2022, 11:15 AM IST