लखनऊ:राजधानी की निगोहा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 7 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 40 लीटर अवैध देशी शराब भी बरामद की गई.
40 लीटर अवैध शराब के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार - लखनऊ अवैध शराब बरामद
राजधानी लखनऊ में पुलिस ने शुक्रवार को 7 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 40 लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई.
क्षेत्राधिकारी निगोहा नैमुल हसन ने बताया कि अवैध शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को सात आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. आरोपियों की पहचान बबलू, ईश्वरदीन, अन्नू, रमेश, देशराज, भगौती और संदीप के रूप में हुई है.
पकड़े गए आरोपियों में से 3 तस्कर रायबरेली और चार तस्कर लखनऊ के हैं. इनके पास से 40 लीटर अवैध शराब का जखीरा बरामद किया गया. कहा कि अवैध शराब बेचने और बनाने के खिलाफ ये अभियान निरंतर ऐसे ही जारी रहेगा.