लखनऊ:राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में बीते 10 दिनों में 7 मौतों के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंचने पर लोगों ने खुद ही गांव में सैनिटाइजेशन कराया. वहीं ईटीवी भारत ने जब इम मामले की खबर को प्रमुखता से दिखाया तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 21 लोगों के जांच सैंपल लिए, जिनकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी.
10 दिनों में 7 मौत से दहशत में ग्रामीण
मामला राजधानी के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले मऊ गांव का है, जहां बीते 10 दिनों से अब तक करीब 7 लोगों की मौतें हो चुकी है. हालांकि कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया, वहीं इन मौतों से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने खुद ही अपने गांव को सैनिटाइज कराया. दरअसल इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मऊ गांव पहुंचकर 21 लोगों के सैंपल लिए, जिसकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी.