लखनऊ:जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है. आज गुरुवार को 7 नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इन सभी मरीजों का बीते दिनों सैंपल लिया गया था. जिसके बाद गुरुवार को इन सभी की रिपोर्ट में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया था.
कैसरबाग में छह और लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई तो वहीं एक अन्य क्षेत्र में महिला में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है. बीते दिनों मछली मोहाल निवासी 13 साल की बच्ची में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. बच्ची की मां 2 दिन पहले पॉजिटिव पाई गई थी. इस परिवार के दो सदस्यों को बाराबंकी में क्वारंटाइन किया गया है.
क्वारंटाइन सेंटर में थे कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ में मिले 7 नए कोरोना मरीज - लखनऊ खबर
लखनऊ जनपद में कोरोना के 7 नए मरीज पाए जाने से हड़कंप मच गया. इन मरीजों का सैंपल बीते दिनों लिया गया था. जिसकी आज यानि गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बाराबंकी सीएमओ की सूचना पर मछली मुहाल निवासी परिवार के सदस्यों के नमूने लेकर के बीकेटी स्थित जीसीआरजी में क्वारंटाइन किया गया था. जहां पर क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए 5 सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें 3 महिला व दो पुरुष शामिल हैं. जबकि मरीज का पड़ोसी भी संक्रमित हो गया है. इस प्रकार राजधानी में कोरोनावायरस के सात नए मरीज सामने आए हैं. इस प्रकार कुल मरीजों का आंकड़ा 238 पहुंच गया है.
जिसमें से 161 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है तो वहीं कोरोना से अब तक एक मौत भी हो चुकी है. राजधानी में सामने आए केस में अब तक सक्रिय केस 75 हैं. जिनमें कोरोना का संक्रमण अब भी बना हुआ है और उनका इलाज चल रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल के अनुसार पॉजिटिव 5 मरीजों को रामसागर मिश्र हॉस्पिटल में शिफ्ट करके इलाज किया जा रहा है. बाकि के दो मरीजों में एक को आरएलबी और दूसरे को लोकबंधु में भर्ती कराया गया है.