उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्लाट दिलाने के नाम पर 7 लाख की ठगी, केस दर्ज - प्लाट दिलाने के नाम ठगी

राजधानी लखनऊ में ठग लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ ठगी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला विभूतिखंड थाना में दर्ज किया गया है. कुशीनगर के व्यवसाई प्रभुनाथ सिंह ने एंटी इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर पर प्लाट देने के नाम पर सात लाख से अधिक रुपयों की ठगी का आरोप लगाया है.

प्लाट दिलाने के नाम पर 7 लाख की ठगी
प्लाट दिलाने के नाम पर 7 लाख की ठगी

By

Published : Mar 22, 2021, 12:42 PM IST

लखनऊः राजधानी में ठगों का गिरोह पूरी तरीके से सक्रिय है. यह ठग लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ ठगी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला विभूतिखंड थाना में दर्ज किया गया है. कुशीनगर के व्यवसाई प्रभुनाथ सिंह ने एंटी इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर पर प्लाट देने के नाम पर सात लाख से अधिक रुपयों की ठगी का आरोप लगाया है. पीड़ित ने विभूतिखंड थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच कर रही है.

प्लाट देने का झांसा देकर हुई लाखों की ठगी
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रभुनाथ सिंह कुशीनगर के अमरवा खुर्द सिमरा गांव के रहने वाले हैं. उनकी मुलाकात लगभग तीन-चार साल पहले एटी इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी निदेशक अरविंद पांडे से हुई थी. पीड़ित ने बताया कि अरविंद पांडे ने उनसे कहा कि वह एक हाउसिंग सोसायटी डेवलप कर रहे हैं. उनको हाउसिंग सोसायटी की स्कीम बताते हुए अपने झांसे में ले लिया. साथ ही उनसे प्लाट बुक कराने के नाम पर 7.65 लाख रुपये का किस्तों से भुगतान भी कराया. लेकिन पीड़ित को न तो प्लाट की रजिस्ट्री की गई और न ही उनका रुपया वापस किया गया है. पीड़ित का आरोप है जब उनके द्वारा अरविंद को फोन किया जाता है तो उनका फोन बंद आ रहा है और ऑफिस भी बंद है.

यह भी पढ़ेंः-चित्रकूट जहरीली शराब कांड: 5 पहुंची मृतकों की संख्या, एसडीएम समेत छह अधिकारी निलंबित

पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप
पीड़ित प्रभुनाथ सिंह का कहना है कि जब अरविंद से मुलाकात करने का प्रयास किया जा रहा था. तो अरविंद ने कोरोना का बहाना बनाकर वह मुलाकात भी नहीं कर रहा था. जिसकी जानकारी उन्होंने स्थानीय पुलिस को देनी चाही तो पुलिस ने भी उनकी कोई सुनवाई नहीं की. इससे थक हार कर पीड़ित ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. अधिकारियों के जांच के आदेश देने के बाद ही विभूति खंड थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. इंस्पेक्टर विभूति खंड चंद्रशेखर मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details