लखनऊ: एसजीपीजीआई में 7 हेल्थकेयर वर्कर्स में हुई कोरोना की पुष्टि - हेल्थकेयर वर्कर्स
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. राजधानी लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में सात हेल्थकेयर वर्कर्स में कोरोना की पुष्टि हुई है.
लखनऊ: कोरोनावायरस का संक्रमण हेल्थकेयर वर्कर्स में तेजी से फैल रहा है. संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में बीते दो दिनों में 7 हेल्थकेयर वर्कर्स में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. उन्हें राजधानी कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है.
संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में बुधवार को दो हेल्थकेयर वर्कर्स में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. मंगलवार को भी यहां पांच हेल्थकेयर वर्कर्स में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी. इन हेल्थकेयर वर्कर्स में एक डॉक्टर भी शामिल है.
एसजीपीजीआई में अब तक लगभग 20 से ज्यादा हेल्थकेयर वर्कर्स कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं. बीते दो दिनों की बात की जाए तो कार्डियोलॉजी विभाग, पीडियाट्रिक विभाग, नेफ्रोलॉजी विभाग और कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी कर चुके एक डॉक्टर समेत सात हेल्थकेयर वर्कर्स में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
एसजीपीजीआई के नर्सिंग एसोसिएशन के अधिकारियों ने हेल्थ स्टाफ में संक्रमण बढ़ने पर सवाल उठाए हैं. नर्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने डॉक्टरों और नर्सों को कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी करने के दौरान घटिया पीपीई किट देने का आरोप लगाया. उनका यह भी कहना है कि संक्रमित कर्मचारियों के इलाज में भी भेदभाव किया जाता है.