लखनऊ: राज्य सरकार ने जारी बयान में दावा किया है कि 17 अप्रैल को खाद्य विभाग ने कुल 3.55 करोड़ लाभार्थियों में से 60.66 लाख परिवारों के 2.5 करोड़ लोगों को लगभग 1.27 लाख मिट्रिक टन नि:शुल्क चावल वितरण किया है. इसके साथ ही 15 तारीख से शुरू हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 3 दिनों में 1.85 करोड़ कार्ड धारकों के 7.87 करोड़ों लोगों को 3.93 लाख मिट्रिक टन राशन दिया जा चुका है, जो अब तक कुल लक्ष्य का 55.44% है.
योगी सरकार का दावा, 3 दिन में 7.87 करोड़ लोगों को बांटा गया नि:शुल्क राशन - कोरोना न्यूज
योगी सरकार ने बयान जारी कर दावा किया है कि तीन दिन में 7.87 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन वितरित किया गया है. इसके साथ ही योगी सरकार ने निर्देश दिए हैं कि हर गरीब तक राशन पहुंचाया जाए.
सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कोरोना वायरस की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अब तक करीब 2 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं. इसमें जरूरतमंदों को शामिल किया गया है. इन सब को भी 15 अप्रैल से राशन मिल रहा है.
कोई भी लाभार्थी केवल अपने राशन कार्ड की संख्या बताकर किसी भी राशन दुकान से नि:शुल्क राशन प्राप्त कर सकता है. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी गरीब व्यक्ति को राशन न दिए जाने में लापरवाही हुई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.