उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अधिकतम तापमान में 7 डिग्री की कमी, अभी बढ़ेगी ठंड - लखनऊ में सीजन का सबसे ठंडा दिन

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में कोहरे और सर्द हवाओं का कहर बरकरार है. इससे दिन का तापमान भी कम हो गया है.

तापमान में 7 डिग्री की कमी
तापमान में 7 डिग्री की कमी

By

Published : Jan 26, 2021, 11:59 AM IST

लखनऊःप्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी जिलों समेत राजधानी लखनऊ में कोहरा व सर्द हवाएं चल रही हैं. इससे दिन का तापमान भी कम हो गया है. राजधानी लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है.

सीजन का सबसे ठंडा दिन
दिन के तापमान में बड़ी गिरावट आई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजधानी लखनऊ में सोमवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे व धूप में निकलने के कारण दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली. इसी तरह उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को भी यही स्थिति बनी रही.

इटावा सबसे सर्द जिला
उत्तर प्रदेश में सोमवार को इटावा सबसे सर्द जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 4.5 डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में कहीं घना तो कहीं हल्का कोहरा छाया रहेगा. नम स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड-डे की स्थिति लगातार बनी हुई है.

ये बोले मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया की राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में उत्तर पश्चिमी नम हवाएं चल रही हैं. पहाड़ों पर बर्फ जमी है, जहां से ठंडी हवा आ रही हैं. दिन के तापमान में गिरावट हुई है. अभी तापमान और नीचे गिरने की संभावना बनी हुई है. आने वाले दिनों में गलन और बढ़ेगी.

जानिए मंगलवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
लखनऊ 09.0 15.0
कानपुर 10.0 20.0
मुजफ्फरनगर 08.0 18. 0
वाराणसी
10.0 19.0
बांदा 08.0 20.0
गोरखपुर 11.0 18.0
आगरा 08.0 19.0
अलीगढ़ 07.0 16.0
मेरठ 06.0 16.0
झांसी 09.0 19.0
प्रयागराज 10.0 20.0

(नोट- सभी तापमान डिग्री सेल्सियस में )

ABOUT THE AUTHOR

...view details