उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ में चोरी की 62 लग्जरी कार बरामद, 7 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 21, 2020, 2:24 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 2:31 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने 62 लग्जरी कारों को बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने सात आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जून में लखनऊ पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के तहत पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था.

सात चोर गिरफ्तार
सात चोर गिरफ्तार.

लखनऊ: बीते दिनों लखनऊ पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इसके तहत 50 से अधिक लग्जरी चार पहिया वाहन को बरामद करने में कामयाबी मिली थी. अब कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए लखनऊ पुलिस ने 62 अन्य लग्जरी कार बरामद की है. वहीं इस चोरी के गिरोह में शामिल 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

पिछले कुछ वर्षों से राजधानी लखनऊ में बड़े पैमाने पर वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं. तमाम प्रयासों के बावजूद भी लखनऊ पुलिस चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में कामयाब नहीं हो पा रही थी. लखनऊ में कमिश्नर सिस्टम लगने के बाद वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया गया, जिसके तहत इस गिरोह का खुलासा हुआ.

डीसीपी सोमेन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए एक सिंडिकेट के तौर पर यह गिरोह काम करता है. इसमें ऑन डिमांड वाहन की चोरी करने वाले, वाहन की बिक्री करने वाले और वाहन के दस्तावेज तैयार करने वाले अलग-अलग तौर पर काम करते हैं.

जून में लखनऊ पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के तहत जिन 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उनमें इंश्योरेंस क्षेत्र से जुड़े हुए लोग, गाड़ियों की नीलामी में शामिल कबाड़ी वाले और भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाले भोजपुरी कलाकार व तथाकथित पत्रकार नासिर भी शामिल है. इस गिरोह के संचालन में नासिर की महत्वपूर्ण भूमिका निकल के सामने आई थी. चोरी की गाड़ियों से कमाए गए पैसों से भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाला नाचे बैंकॉक में एक होटल का निर्माण करवा रहा था.

Last Updated : Jul 21, 2020, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details