लखनऊ: उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला की अध्यक्षता में गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिषद की योजनाओं की प्रगति के संबंध में बैठक आयोजित की गयी. इसमें उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श किया तथा वर्तमान में क्षेत्रीय श्रमायुक्त कार्यालयों से कम आवेदन पत्र प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त की. अब तक कुल 19 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने निर्देशित किया कि प्रदेश के कारखानों, अधिष्ठानों के सेवायोजकों से समस्त अपर या उप श्रमायुक्त एक सप्ताह के अन्दर वर्चुअल बैठक कर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें तथा लाभार्थियों से अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करें.
श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं की हुई समीक्षा
इसके साथ ही श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने निर्धारित लक्ष्य 25 प्रतिशत से कम की प्राप्ति पर श्रम विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से कार्य करने में परेशानी हो रही है, लेकिन पात्रों को योजनाओं का लाभ मिले इसकी भी चिन्ता करनी है. उन्होंने निर्देशित किया कि महापुरूषों के नाम पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में समस्त क्षेत्रीय श्रमायुक्त कार्यालयों द्वारा रूप-रेखा तैयार कर शीघ्र प्रेषित किया जाए. साथ ही कोविड के दृष्टिगत वर्चुअल कार्यक्रम कराने के लिए सभी क्षेत्रीय अपर और उप श्रमायुक्तों को पत्र प्रेषित किया जाए.