उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अखिलेश यादव से मिले 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी, रखी ये बड़ी मांग

By

Published : Nov 21, 2021, 10:44 PM IST

राजधानी स्थित ईको गार्डन में 156 दिनों से प्रदर्शनरत ओबीसी-एसी संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की. पदाधिकारियों ने अखिलेश को एक ज्ञापन भी दिया और भर्ती प्रक्रिया में न्याय की मांग उठाई.

अखिलेश यादव से मिले 69हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी
अखिलेश यादव से मिले 69हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से रविवार को प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मण्डल ने भेंटकर उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधियों ने 69,000 शिक्षक भर्ती से सम्बन्धित राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू कराने की मांग की.


प्रतिनिधिमण्डल ने अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में 69,000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण सम्बन्धी निर्देशों का पालन नहीं किया गया है. इसी खामी की वजह से भर्ती में पिछड़े वर्ग के 5844 अभ्यर्थियों को नौकरी से रोक दिया गया है. उन्होंने बताया है कि ये सीटें जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को दे दी गई हैं. शिखा पाल ने बताया कि पिछले 5 महीनों से लखनऊ के इको गार्डेन में पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं. ये सभी आर्थिक रूप से कमजोर अति पिछड़े तबके से हैं.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकारी भ्रष्टाचार की वजह से 20 हजार नौकरियां अन्य वर्गों के लोगों को मिल गई हैं. बेसिक शिक्षा विभाग की अनदेखी की वजह से भर्तियां नहीं हो पा रही हैं. हम लोग मुख्यमंत्री तक को मांग पत्र भेज चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. अब मजबूरन हमें सड़क पर उतरना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, कहा-मोदी-योगी सरकार के सभी निर्णय जनविरोधी

दरअसल, प्रदर्शनकारी राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आयोग की रिपोर्ट में भी फर्जीवाड़ा सामने आया था. इसमें करीब 20 हजार पदों पर धांधली हुई है. अखिलेश यादव से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में आशीष यादव, शिखा, राहुल मौर्य तथा रंजीत शामिल थे. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित कई नेता उपस्थित रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details