उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, CM आवास का घेराव करने पहुंचे थे, भेजे गए ईको गार्डन - demonstrated to surround CM residence

शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने सीएम आवास के सामने जमकर प्रदर्शन (69 thousand teacher recruitment candidates) किया. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने जल्द से जल्द नियुक्ति देने की मांग की. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने बसों में भरकर इको गार्डन पार्क भेज दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 1:13 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 2:10 PM IST

69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

लखनऊ : 69 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन (69 thousand teacher recruitment candidates) किया. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग थी की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें सरकार जल्द से जल्द नियुक्ति दे. मुख्यमंत्री आवास के बाहर अभ्यर्थियों के प्रदर्शन की सूचना को देखते हुए पहले से ही वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था. जैसे ही अभ्यर्थी मुख्यमंत्री से वार्ता करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे तो पुलिस वालों ने उन्हें रोड पर ही रोक लिया. इस दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच में बीच रोड पर ही नोकझोंक व झड़प शुरू हो गई. इस दौरान कुछ अभ्यर्थी बेहोश होकर गिर गए. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने बसों में भरकर इको गार्डन भेज दिया.

69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन


69 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों ने गुरुवार को एक बार फिर से जोरदार प्रदर्शन करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया था. वहां से भी जब उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला तो उन्होंने शुक्रवार को मुख्यमंत्री से वार्ता करने की बात कही थी. इसी कड़ी में अभ्यर्थी मुख्यमंत्री वार्ता के लिए पहुंचे थे. शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना था कि 11 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट ने उनके पक्ष में निर्णय दिया है. सरकार उन्हें नियुक्ति देने के बजाय उल्टा उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा रही है. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि 'अब वह अपनी नियुक्ति के लिए आर पार की लड़ाई शुरू करेंगे. उनका कहना था कि जब तक नियुक्ति के लिखित कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक वह मुख्यमंत्री विभाग के मंत्री के आवास के बाहर इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे.'

69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने CM आवास का किया घेराव

अभ्यर्थियों का कहना था कि 'गुरुवार को जब बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया था तो उन्होंने अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करने से मना कर दिया था. इसके बाद प्रतिनिधि मंडल को निदेशालय भेजा गया जहां पर विभागीय अफसर से बातचीत कर मामले को हल करने का भरोसा दिया गया था. अभ्यर्थियों का कहना है कि वह अपनी नियुक्ति चाहते हैं ना कि भरोसा. सरकार हाईकोर्ट व सुप्रीमकोर्ट में मुकदमा हार चुकी है तो उसे इसे लागू करने में क्या दिक्कत हो रही है. अभ्यर्थियों का कहना था कि मुख्यमंत्री हमारे प्रकरण को संज्ञान में लेकर जल्द न्याय करें.'

69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने CM आवास का किया घेराव

अभ्यर्थियों का कहना है कि 'उत्तर कुंजी प्रकरण वाले सभी अभ्यर्थियों को एक अंक के चलते नियुक्ति से वंचित रहना पड़ा था. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि बीते साल नवंबर 2022 को सुप्रीमकोर्ट ने परीक्षा में आए एक सवाल को गलत मानते हुए अभ्यर्थियों को एक नंबर का लाभ देने का आदेश दिया था. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों को एक नंबर का लाभ मिला है वह नियुक्ति पाने के हकदार हो गए हैं. सरकार को नई मेरिट तैयार कर ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति देना है, जबकि सरकार इस प्रक्रिया में बार-बार विलंब कर रही है. अभ्यर्थियों का कहना है कि वह अपनी मांग को लेकर जब अधिकारियों से मुलाकात करते हैं तो उनसे बदतमीजी से बात की जाती है और सभी अभ्यर्थियों को देख लेने की धमकी दी जाती है.' मुख्यमंत्री आवास से बसों में भरकर इको गार्डन भेजे गए अभ्यर्थियों ने वहां भी रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें : आईटीआई अनुदेशकों ने UPSSSC कार्यालय का किया घेराव, मुख्य परीक्षा की तारीख जारी करने की मांग की

यह भी पढ़ें : जेआरएफ परीक्षा में मेरठ की छात्रा रुचिका शर्मा ने किया टॉप, बोलीं- धैर्य रखते हुए की पढ़ाई

Last Updated : Oct 13, 2023, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details