भोपाल: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 69वां जन्मदिन है. बीजेपी कार्यकर्ता उनके जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं. वहीं राजधानी भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 69 फीट लंबा केक भी काटा.
देश के 'दिल' में पीएम मोदी के जन्मदिन की धूम, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काटा 69 फीट लंबा केक - pm modi birthday
पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. देश के कई हिस्सों में पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. वहीं राजधानी में बीजेपी कार्यकर्ताओं में 69 फीट का केक काटा.
नगर निगम में बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. वहीं राजधानी के महापौर आलोक शर्मा और शहर के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह केक काटने के समय मौजूद रहे. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पीएम मोदी 69 साल के हुए हैं इसलिए 69 फीट लंबा केक काटकर उनकी दीर्ध आयु की कामना की है.
राजधानी भोपाल के अलावा देश के दूसरे हिस्सों में भी पीएम मोदी के जन्मदिन का बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है.