लखनऊ:उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है. विभाग की ओर से जारी की गई लिस्ट के तहत 69 अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. बता दें कि बीते 1 महीने में पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.
कोरोना संक्रमण के दौरान सबसे पहले 10 सीनियर आईपीएस रैंक के अधिकारियों के तबादले किए गए. इस तबादले के तहत एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर प्रशांत कुमार को जिम्मेदारी दी गई. वहीं पूर्व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामा शास्त्री को निदेशक सतर्कता अधिष्ठान के पद पर तैनाती दी गई.