लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप कायम है. हर रोज हजारों मरीज संक्रमण की जद में आ रहे हैं और कई की जान जा रही है. गुरुवार सुबह एक डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई. सुबह जारी होने वाली रिपोर्ट में 6,825 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
इस बार का कोरोना ज्यादा घातक
पिछली बार की तुलना में इस बार कोरोना 30 से 50 गुना आक्रामक है. ऐसे मे संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. प्रदेश में मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी आई है, लेकिन अभी भी आफत बरकरार है. यह मरीजों के लिए जानलेवा भी अधिक साबित हो रहा है. बुधवार को 31,165 मरीज संक्रमित हुए थे और 357 की जान गई थी. इसके अलावा 40 हजार 852 ने वायरस को हराया था. गुरुवार सुबह 6,825 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.