लखनऊ: कोरोना वायरस के कहर से उत्तर प्रदेश जूझ रहा है. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों और मौत के आंकड़ों के बारे में रोजाना स्वास्थ्य विभाग आधिकारिक सूची जारी करता है. सूची के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 6,777 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से 77 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है. इस प्रकार से प्रदेश में कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2,66,283 पहुंच गया है.
बीते 24 घंटों के भीतर राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक संक्रमित सामने आए हैं. राजधानी लखनऊ में 24 घंटों में 999 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर नगर में 433 और तीसरे नंबर पर गोरखपुर में 364 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं 24 घंटों में प्रदेश भर में अब तक 4,779 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. इनमें राजधानी लखनऊ के 747 मरीज शामिल हैं. फिलहाल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 2,00,738 पहुंच गया है.