लखनऊ:उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की आधिकारिक सूची जारी कर दी गई है. इस सूची के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 672 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 579 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 25 व्यक्तियों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मृत्यु हुई है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 23,492 हो गई है.
कोरोना अपडेट: UP में 24 घंटे में 672 नए मामले आए सामने, 25 लोगों की मौत - उत्तर प्रदेश लॉकडाउन समाचार
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. रविवार को प्रदेश में 672 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 25 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई.
पिछले 24 घंंटे के आंकड़े
पिछले 24 घंंटे के आंकड़े:
प्रदेश में अब तक कुल 16,084 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 697 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. प्रदेश में 6,711 लोग एक्टिव केस के रूप में अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं.
Last Updated : Jun 30, 2020, 11:01 PM IST