लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते गुरुवार को लखनऊ में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. मृतक लखनऊ का निवासी है. साथ ही 664 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई.
राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 664 नए मामले मिले. केजीएमयू की तरफ से मरीज की मौत की पुष्टि की गई है. शख्स ने बुखार, सर्दी-जुकाम के बाद कोरोना जांच कराई थी. जांच में संक्रमण का पता चला था, जिसके बाद उसको जीएमयू में भर्ती कराया गया था.