उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जेईई परीक्षा में दिखा कोरोना का खौफ, 66 प्रतिशत छात्रों ने दी परीक्षा - जेईई परीक्षा में दिखा कोरोना का खौफ

जेईई परीक्षा 2020 रविवार को सम्पन्न हो गयी. कोरोना के डर से काफी छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. आंकड़ों के मुताबिक 34 फीसदी छात्रों ने परीक्षा नहीं दी.

etv bharat
जेईई परीक्षा.

By

Published : Sep 7, 2020, 6:56 AM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. इसका असर जेईई परीक्षा 2020 पर भी दिखाई दिया. कोरोना के डर से बीते रविवार को छात्रों ने बड़ी संख्या में परीक्षा छोड़ दी है. 6 दिन चली परीक्षा रविवार को समाप्त हो गई.

1 सितंबर से चल रही थी परीक्षा

  • पूरे देश में इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए जेईई परीक्षा 2020 आयोजित हुई.
  • बीते रविवार को हुई परीक्षा में कोरोना का खौफ दिखाई दिया.
  • बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा छोड़ी.
  • 34 फीसदी छात्रों ने नहीं दी परीक्षा.

    जिला प्रशासन ने देर रात आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि रविवार को हुई परीक्षा में 34 फीसदी छात्रों ने भाग नहीं लिया. जिला प्रशासन के जारी आंकड़ों के मुताबिक 66 फीसदी छात्रों ने परीक्षा दी है.

    1st Shift
    Candidate scheduled- 1124
    Present Candidates- 742
    Absent Candidates- 383
    Attendance- 66%

    2nd Shift
    Candidate Scheduled- 1127
    Present Candidates- 683
    Absent Candidates- 444
    Absent- 60%

    परीक्षा का हुआ था विरोध
    कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए परीक्षा को लेकर कई जगह बवाल हुए थे. हालांकि प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर काफी इंतज़ाम किये थे. राजधानी में करीब 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details