उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना के 6,584 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 67,825 - यूपी में हुई 82 लाख लोगों की कोरोना जांच

उत्तर प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमितों के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. यूपी में कोरोना के 6,584 नए मामले सामने आए हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 67,825 पहुंच गया है.

यूपी में सामने आए कोरोना के 6584 नए मामले.
यूपी में सामने आए कोरोना के 6584 नए मामले.

By

Published : Sep 18, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 7:19 PM IST

लखनऊ: राजधानी सहित पूरे प्रदेश में रोजाना कोरोना संंक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना के 6,584 नए संक्रमितों की पुष्टि की गई है. मौजूदा समय में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 67,825 पहुंच गया है. प्रदेश में अब तक 82 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है. वहीं सर्विलांस टीम ने 11 करोड़ लोगों को सर्वेक्षण किया है.

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना की जांच तेजी से की जा रही है. प्रदेश में गुरुवार को सबसे अधिक 1,55,897 सैंपल की जांच की गई है. इसी के साथ प्रदेश में अब तक कुल 82,85,710 सैंपल की जांच की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना के 6,584 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इलाज के बाद स्वस्थ होने पर पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 6,806 संक्रमितों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 78.79 फीसदी है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 67,825 एक्टिव केस हैं. 35,124 लोग होम आइसोलेशन में हैं. वहीं अब तक कुल 1,73,782 में से 1,38,658 लोगों की होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण हो चुकी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के निजी अस्पतालों में 3,926 संक्रमित और सेमी पेड एल-1 प्लस में 202 संक्रमित मरीज इलाज करा रहे हैं.

सरकारी कार्यालयों एवं महत्वपूर्ण संस्थानों में 64,505 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की जा चुकी हैं. इसके माध्यम से 7,57,435 लोगों को लक्षणों के आधार पर चिह्नित किया गया है. उन्होंने बताया कि कोविड हेल्प डेस्क को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे लोगों की सघन प्राथमिक जांच हो सके. प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से अब तक 11,89,07,243 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है.


अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि स्वस्थ हो जाने के बाद कोरोना संक्रमित मरीज को यदि मानसिक तनाव, उलझन या घबराहट महसूस होती है, तो वह हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर फोन कर काउंसलर से सलाह ले सकता है. उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 की जांच और इलाज की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है.

Last Updated : Sep 18, 2020, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details