लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटे में आए नए कोरोना संक्रमितों और कोरोना से हुई मौत के आंकड़े जारी किए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 654 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. वहीं प्रदेश में 15 लोगों की मौत भी हुई है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 6,463 पहुंच गई है. वहीं अब तक कुल कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 20,211 पहुंच गया है.
यूपी में कोरोना के 654 नए मामले, संख्या पहुंची 20,211 - कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 654 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं कोरोना से 15 लोगों की मौत भी पिछले 24 घंटे के दौरान हुई है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 6,463 पहुंच गई है. वहीं प्रदेश में अब तक 20,211 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
यूपी में 24 घंटे में आए कोरोना के आंकड़े.
पिछले 24 घंटे में संक्रमित मरीज, डिस्चार्ज मरीज और कोरोना से मौत के आंकड़े :
उत्तर प्रदेश में अब तक 13,119 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 533 नए मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. इसके अलावा अब तक कुल 611 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं प्रदेश में अब तक 20,211 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.