लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच अच्छी बात यह है कि कोरोनो से ठीक होने वालों की संख्या भी काफी है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 654 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हुई है. ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग को पूरी मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं. इस समय सरकार जांच पर खासतौर पर जोर दे रही है, ताकि संक्रमित लोगों की पहचान कर इलाज किया जा सके.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने गुरुवार को बताया कि सीएम के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रयोगशालाओं को बना रहा है. कोविड केयर फंड से पर्याप्त धन मुहैया करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश में 654 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना के 6463 एक्टिव केस हैं. वहीं 13 हजार 119 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कोरोना से 611 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. उन्होंने बताया कि बुधवार को 16521 सैंपल की जांच की गई है. वहीं अब तक 6 लाख 20 हजार 954 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. अब तक पांच करोड़ 33 लाख लोगों की सर्विलांस टीम से ट्रैकिंग की गई है. वहीं एक करोड़ 13 लाख से अधिक घरों का सर्वे किया गया है.