उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 654 नए केस, 15 की मौत - coronavirus in uttar pradesh

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 654 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 15 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए सीएम योगी ने जांच तेज करने के निर्देश दिए हैं.

लखनऊ
अवनीश अवस्थी

By

Published : Jun 25, 2020, 7:31 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच अच्छी बात यह है कि कोरोनो से ठीक होने वालों की संख्या भी काफी है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 654 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हुई है. ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग को पूरी मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं. इस समय सरकार जांच पर खासतौर पर जोर दे रही है, ताकि संक्रमित लोगों की पहचान कर इलाज किया जा सके.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने गुरुवार को बताया कि सीएम के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रयोगशालाओं को बना रहा है. कोविड केयर फंड से पर्याप्त धन मुहैया करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश में 654 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना के 6463 एक्टिव केस हैं. वहीं 13 हजार 119 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कोरोना से 611 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. उन्होंने बताया कि बुधवार को 16521 सैंपल की जांच की गई है. वहीं अब तक 6 लाख 20 हजार 954 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. अब तक पांच करोड़ 33 लाख लोगों की सर्विलांस टीम से ट्रैकिंग की गई है. वहीं एक करोड़ 13 लाख से अधिक घरों का सर्वे किया गया है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि धारा 188 के अंतर्गत 77 हजार 815 एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं 2 लाख 1 हजार से अधिक लोगों को नामजद किया गया है. 57 हजार 934 वाहनों को सीज किया गया है. इस दौरान 34 करोड़ 58 लाख रुपये समन शुल्क के रूप में वसूल किया गया है. अब तक 3 लाख 9 हजार वाहनों को परमिट देकर विशेष सप्लाई की व्यवस्था की गई है. वहीं 716 एफआईआर इसी एक्ट के अंतर्गत दर्ज कर दी गयी हैं.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 1557 फेक न्यूज के मामले संज्ञान में आये हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है. 2 हजार 741 हॉटस्पॉट क्षेत्र के 826 थाना क्षेत्रों में 8 लाख 54 हजार 733 मकानों हैं, जिनमें 53 लाख 67 हजार लोग निवास करते हैं. कुछ हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या घटी है. इसके साथ ही प्रदेश में 430 लाख कुंतल गेहूं की खरीद की गई है. वहीं अब तक 1658 ट्रेन प्रदेश में आई हैं. 81 ट्रेनों से भठ्ठा श्रमिकों को अन्य प्रदेशों में भेजने का कार्य किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details